मंगलवार, 18 नवंबर 2008

सरकारी कर्मचारी मृग मरीचिका में

नहीं बढेगी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु
केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को ६० साल से बढाकर ६२ किए जाने की सारी अटकलों को विराम देते हुए केन्द्र सरकार ने रविवार, १६ नवम्बर को स्पष्ट कर दिया की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। कैबिनेट सचिव के। एम्। चंद्रशेखर ने इस बारे में कहा की ऐसी कोई योजना विचाराधीन नहीं है और इस तरह का कोई विचार सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा है, यथास्थिति बनी रहेगी । उन्होंने कहा की इसमें वृद्धि की ऐसी अटकलें जरूर हैं लेकिन उनमें कोई सचाई नहीं है। उन्होंने कहा की इससे सम्बंधित कोई भी फाइल व्यय या DOPT में भी नहीं है। मैंने इस बारे में पता लगाने की कोशिश की थी मगर ऐसा कुछ भी पता नहीं चला है। उन्होंने यह भी कहा की राज्य सरकारों के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को समान करने की भी कोई योजना नहीं है।

1 टिप्पणी:

Sadhak Ummedsingh Baid "Saadhak " ने कहा…

हद कर दी है आपने,बेशर्मी की यार.
जिन्दगी भर कुछ ना किया,कुर्सी तोङी यार.
कुर्सी तोङी यार, बने सरकारी नौकर.
मूँग दले सबकी छाती पर, हरामी होकर.
कह साधक कवि,ये हरामगिरी और दो बरस.
तन्त्र टूटने ही वाला है,रुको दो बरस.