शनिवार, 3 जुलाई 2010

ममता कालिया को उनकी कहानी के लिए पहला लमही सम्मान देने की घोषणा

जानी मानी कहानीकार और नई कहानी आंदोलन की सशक्त हस्ताक्षर ममता कालिया को उनकी कहानी के लिए पहला लमही सम्मान देने की घोषणा की गई है। उनकी यह कहानी 2009 में लमही पत्रिका में प्रकाशित हुई थी। त्रैमासिक पत्रिका के सलाहकार संपादक विजय राय ने लखनऊ से फोन पर बताया कि प्रेमचंद के गांव लमही में मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर 8 अक्तूबर को ममता कालिया को यह सम्मान दिया जाएगा। पुरस्कार के रूप में उन्हें 15 हजार रुपये की नकद राशि, प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो साल पहले पत्रिका की स्थापना प्रेमचंद के विचारों और उनके लेखन की धारा को आगे बढ़ाने के लिए की गई थी। उस वक्त यह तय किया गया था कि 2009 की सर्वश्रेष्ठ कहानी को इस साल का सम्मान प्रदान किया जाएगा।