रविवार, 5 अक्तूबर 2008

मुंबई में २२ भारतीय भाषाओँ का सम्मलेन

अक्टूबर की ३ तारीख से ५ तारीख तक महारास्त्र राज्य हिन्दी साहित्य अकेडमी ने एस अद्भुत प्रकार का सर्व भारतीय भाषा सम्मलेन का आयोजन किया जो की मिल का पत्थ् र के रूप में स्थ्ापित हो गया है । इस सम्मलेन में प्रमुख् रूप से यह tतथ्य सामने आया की इण्टरनेट पर सभी भारतीय भाषाओँ के पृष्ठ बहुत ही कम है और अगर स्थिति यही रही ताो एक दिन इन भाषाओँ का वजूद अपने आप समाप्त हो जाने का ख् तरा हो जाएगा । इस सम्मलेन काो संबाोधन करते हुए डाॉ। राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा की अभी भी समय है की हम सब मिलकर स्वयं सेवी संगठनाों की सहायता से इस काम को आगे ले बढाएं । श्री नंद किश्ेर नाोटियाल जी, जो की इस अकेडमी के कार्याध्यक्षा है, उन्हाोने बड़े मन से इस सम्मलेन को सफल बनने में अपना पूरा याोगदान दिया तीन दिन के सभ्ी कार्यक्रम बहुत सराहनीय रहे