शनिवार, 20 दिसंबर 2008

पुलिसवाले बसों और ट्रेनों में बिना टिकट सफर करते हैं।

यूपी के डीजीपी विक्रम सिंह ने स्वीकार किया है कि राज्य में पुलिसवाले बसों और ट्रेनों में सफर करते वक्त टिकट लेना अपनी शान के खिलाफ मानते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसवालों की शिकायत की जानी चाहिए और अधिकारियों को ऐसे पुलिसवालों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस बारे में एक अभियान 21 दिसंबर से चलाया जाएगा। डीजीपी ने शुक्रवार को मीडिया के सामने स्वीकार किया कि पुलिसवाले बसों और ट्रेनों में बिना टिकट सफर करते हैं। इतना ही नहीं, ये पुलिसवाले जबर्दस्ती आम लोगों को उठाकर उनकी सीट पर कब्जा कर लेते हैं। यही नहीं, कुछ पुलिसवाले तो बसों और ट्रेनों में सार्वजनिक रूप से शराब तक पीते हैं। विक्रम सिंह ने बताया कि 21 से शुरू होने वाले अभियान के तहत अधिकारी सरकारी बसों और ट्रेनों में सफर कर रहे पुलिसवालों की टिकट की जांच करेंगे। टिकट नहीं होने पर आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: