बुधवार, 10 दिसंबर 2008

जेट एयरवेज हाल में अपने 1900 स्टाफ को नौकरी से निकाला

नई दिल्ली : जेट एयरवेज हाल में अपने 1900 स्टाफ को नौकरी से निकाला , पर दबाव में उसे इन स्टाफ को दोबारा नौकरी पर रखना पड़ा। यह खबर खूब चर्चा में रही। पर इससे कुछ दिन पहले भी जेट ने अपने 1 , 000 स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया था और इस मामले को दबाकर रखा गया , ताकि किसी को इसकी भनक तक न लगे। यूं कहें कि जेट ने चुपके से अपने 1 , 000 स्टाफ को निकाल दिया।
मंदी से कौन सेक्टर बेहाल
सूत्रों का कहना है कि जेट के सीईओ ने अपने निवेशकों से कहा कि जेट एयरवेज और जेटलाइट के कामकाज को सही तरीके से चलाने के लिए स्टाफ की संख्या घटाना जरूरी है और इसके बाद 1 , 000 स्टाफ की छंटनी की गई। सूत्रों के मुताबिक , जेट के सीईओ ने कहा - ' सितंबर महीने में हमने अपने स्टाफ की संख्या 1000 और कम कर दी है और अब जेट एयरवेज और जेटलाइट के बीच तारतम्यता बिठाने की कोशिश में जुटे हैं। ' गौरतलब है कि सहारा एयलाइंस को खरीदने के बाद जेट ने उसका नाम जेटलाइट कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: