शनिवार, 30 मई 2009

राजभाषा हिन्दी के प्रचार और प्रसार केलिए एक और कार्यशाला

भारत सरकार के अधीन कार्यरत सॉफटवेयर टैक्नालॉजी पार्क आफ इंडिया के वाशी स्थित कार्यालय में आज दिनांक ३० मई २००९ को एक हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में यहां की सुप्रसिद्ध् स्वसंसेवी संस्था आशीर्वाद के निदेशक डॉ उमाकान्त बाजपेई इस कार्यशाला में विशेष रूप से शामिल हुए । उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को हिन्दी के बारे में सूचनाएं दी जिन्हे सभी ने सराहा । श्री बाजपेई जी ने इस कार्यशाला में सभी से अनुरोध किया कि वे अपना अधिक से अधिक कार्य हिन्दी में ही करें । उन्होंने इस कार्यालय में यूनीकोड आधारित हो रहे हिन्दी कार्य को देखकर प्रसन्नता जाहिर की । उनका मानना था कि जब तक इस विधा को सभी कार्यालयों में लागू नहीं किया जाएगा तब तक राजभाषा के रूप में हिन्दी आगे नहीं बढ सकेगी । इस कार्यशाला के अंत में संस्थान की प्रशासन अधिकारी राजश्री शिन्दे ने आभार व्यक्त किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: