गुरुवार, 31 जुलाई 2014

जमकर हंगामा

सिविल सेवा ऐप्टिट्यूड टेस्ट (सीसैट) के पैटर्न में बदलाव की मांग को लेकर यूपीएसी के छात्रों ने बुधवार शाम को जमकर हंगामा किया। धरने पर बैठे छात्रों और समर्थकों ने एक पुलिस बूथ और डीटीसी की एक बस में आग लगा दी। आग की वजह से बूथ में रखे कुछ कागजात जल गए। छात्रों के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने मुखर्जी नगर इलाके में धारा-144 लागू कर दी है।
बताया जा रहा है कि सीसैट को लेकर अनशन पर बैठे चार छात्रों समेत दस लोगों को पुलिस ने तबीयत खराब होने की वजह से हिंदूराव अस्पताल में ऐडमिट कराया था। इन छात्रों को वॉर्ड नंबर छह में रखा गया था।
इसी बीच दो छात्र अस्पताल से भागकर फिर से अनशन स्थल पर पहुंच गए और पुलिस के विरोध में कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया। लेकिन जब 9 बजे रात को छात्र कैंडल मार्च करते हुए हिंदूराव अस्पताल की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तो मौके पर तैनात पुलिस बलों ने उन्हें रोका। वहां कहासुनी होने लगी और मामला इतना बढ़ गया कि छात्रों ने पुलिस बूथ में आग लगा दी। मौके पर पहुंचे दो फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया।
यूपीएससी में सीसैट का विरोध कर रही अखिलेश सरकार लगता है राज्य लोक सेवा आयोग में इसे हटाने के मूड में नहीं है। 3 अगस्त को होने वाले पीसीएस 2014 के प्री एग्जाम में सी-सैट हटाने के लिए बुधवार को सैकड़ों छात्रों ने आयोग का घेराव किया।
सुबह से यह प्रदर्शन देर शाम तक चला। पुलिस ने लाठीचार्ज करने के साथ दर्जनभर छात्रनेताओं को हिरासत में लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: