शुक्रवार, 21 मार्च 2014

महावीर प्रसाद द्विवेदी शतकोत्तर स्वर्ण जयंती संगोष्ठी का आयोजन

मुंबई विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग तथा महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकैडमी के संयुक्त प्रयास से आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी शतकोत्तर स्वर्ण जयंती संगोष्ठी का आयोजन 18 और 19 मार्च को संपन्न हुआ। हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवर्तन किया। उद्  घाटन सत्र में हिंदी की प्रख्यात लेखिका श्रीमती चित्रा मुदगल ने आचार्य द्विवेदी के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए उनके भाषिक अवदान की अहमियत बताई। महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकैडमी के कार्याध्यक्ष डॉ. दामोदर खडसे ने अकैडमी की गतिविधियों की परिचय देते हुए आचार्य द्विवेदी के साहित्यक अवदान पर प्रकाश डाला। 
प्रख्यात आलोचक डॉ. देवेंद्र चौबे ने अपने बीज भाषण में साहित्य में आचार्य द्विवेदी की महत्ता को स्पष्ट किया। मुंबई विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. नरेश चंद्र ने प्रतिभागी विद्ववानों का स्वागत किया। उद्
  घाटन व्याख्यान में प्रख्यात चिंतक डॉ. प्रभाकर श्रोत्रिय ने आचार्य द्विवेदी के समग्र अवदान पर सार्थक एवं विचारोत्तेजक वक्तव्य दिया। कुल छह सत्रों में संपन्न हुए इस आयोजन में आचार्य द्विवेदी की काव्य दृष्टि, भाषिक चितंन, पत्रकारिता, नवजागरण तथा उनके व्यक्तित्व के अनछुए संदर्भों पर देश भर से आए विद्  वानों नें अपने शोध पत्रों के माध्यम से विचार व्यक्त किए। डॉ. योजना रावत, डॉ. श्रीराम परिहार, डॉ. के.एन. तिवारी, अनुराग त्रिपाठी, विश्वनाथ सचदेव, डॉ. हरिमोहन बुधौलीया, डॉ. कृपाशंकर चौबे, सुंदरचंद ठाकुर, प्रेम शुक्ल, डॉ. संजीव दुबे, डॉ. पांडेय शशिभूषण शीतांशु, डॉ. रवि भूषण, डॉ. मंजुल उपाध्याय, डॉ. चंद्रदेव कवडे, आदि विद्ववानो नें विभिन्न दृष्टि कोणों से आचार्य द्विवेदी के साहित्यक एंव सांस्कृतिक योगदान पर शोध परक विचार प्रस्तुत किए। मुंबई के डॉ. शतीश पांडेय, डॉ. जीतेंद्र पांडेय, डॉ. ऋषिकेश मिश्र, डॉ. सुजाता पाटील, डॉ. श्याम सुंदर पांडेय, ने भी शोध पत्र प्रस्तुत किए। हिंदी विभाग के डॉ. रतनकुमार पांडेय, डॉ. विष्णु सरवदे, डॉ माधव पंडित, डॉ. दत्तात्रय मुरुमकर, डॉ. हूबनाथ पांडेय, डॉ. बिनीता सहाय, डॉ. सचिन गपाट, प्रा.सुनील वल्वी आदि ने आयोजन को सफल वा सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

कोई टिप्पणी नहीं: