मंगलवार, 30 नवंबर 2010

मराठी भाषा की फिल्मों को दिखाने और अखबारों को रखने के अलावा इस भाषा में अनाउंसमेंट

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( MNS ) ने जेट एयरवेज़ से कहा कि मुंबई से ऑपरेट होने वाली फ्लाइट्स में मराठी भाषा की फिल्मों को दिखाने और अखबारों को रखने के अलावा इस भाषा में अनाउंसमेंट भी की जाए। एमएनएस के विधायक नितिन सरदेसाई ने जेट एयरवेज के सीईओ को एक चिट्ठी में लिखा है, ' हमारी मांग है कि आपको मराठी में अनाउंसमेंट शुरू करनी चाहिए। मुंबई से जाने वाली फ्लाइट्स में मराठी फिल्मों को दिखाया जाए और मराठी अखबार रखे जाएं। ' सरदेसाई ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जेट एयरवेज़ इसका ख्याल नहीं रखती तो उन्हें विकल्प का पता होना चाहिए। सरदेसाई ने कहा कि हाल ही में मुंबई से लंदन की जेट की एक उड़ान में उन्होंने देखा कि हिंदी के साथ ही तमिल, मलयालम और गुजराती में फिल्में दिखाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, ' कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है। आपको पता है कि आपकी एयरलाइन से लाखों मराठी लोग यात्रा करते हैं। इसके बावजूद आप उनकी सुविधाओं के प्रति उदासीनता दिखाते हैं। '

कोई टिप्पणी नहीं: