मंगलवार, 8 दिसंबर 2009

छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पर उर्दू में लिखी एम. के. शहाजी की पुस्तक के नए संस्करण का प्रकाशन उर्दू अकादमी द्वारा किया जाएगा।

छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पर उर्दू में लिखी एम. के. शहाजी की पुस्तक के नए संस्करण का प्रकाशन उर्दू अकादमी द्वारा किया जाएगा। ओल्ड कस्टम हाउस में आयोजित उर्दू अकादमी की बैठक में फौजिया खान ने कहा कि पुरानी पड़ चुकी योजनाओं को लागू करने की जगह बदली परिस्थितियों के अनुसार विकास कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए। बैठक में इस बात पर सहमती बनी कि उर्दू अकादमी मौलाना आजाद आर्थिक विकास निगम के साथ समन्वय करके अपना काम करेगा। उर्दू अकादमी कार्याध्यक्ष डॉ. अब्दुल सत्तार एम. आई. दलवी, सदस्य सचिव डॉ. कासिम इमाम और अकादमी के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: