रविवार, 23 नवंबर 2008

साध्वी को सताकर कोई फायदा सरकार को होने वाला नहीं है, इससे विपक्ष को लाभ होगा

साध्वी को सताकर कोई फायदा सरकार को होने वाला नहीं है, इससे विपक्ष को लाभ होगा

चुनाव में जीत से संस्कृति बदलने की सोच गलत है इंदिरा गांधी के जमाने में मुझे याद है कि चौधरी चसिंह ने जब अपनी जिद के कारण स्व। श्रीमती इंदिरा गांधी को जेल में ठूंस दिया तो अगली बार वह भारी बहुतम से सत्ता में आयी थीं, सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिये, किसी एक समुदाय का पक्ष और हिन्दु संस्कृति पर अत्याचार, यह ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है ।


साध्वी प्रजसिंह ठाकुर पर जो अत्याचार किया जा रहा है, जो यातनाएं दीजा रही हैं वही व्यवहार यवनों केसाथ क्यों नहीं होता । यह प्रश्न आज हर हिन्दुस्तानी के दिमाग में आ गया है । हमारा मत है कि पुलिस द्वारा अत्याचार करना सीधा प्रशासनिक प्रक्रिया का अग है जब ऊपर से दबाव आता है तो पुलिस इस प्रकार की कार्रवाई करती है । हम तो मात्र यही कह सकते है कि लगे रहो मुन्ना भाई, आखिर जीतसत्य की ही होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: