मुंबई में बुधवार रात आतंकवादी हमलों में निशाना बने ताज होटेल में अब भी 2 सांसद लालमणि प्रसा
द और जयसिंहराव गायकवाड़ पाटिल फंसे हुए हैं, लेकिन सुरक्षित हैं। ताज होटेल से बाहर निकलने के बाद सांसद एन. एन. कृष्णदास ने बताया कि हम पाटिल और प्रसाद के बाहर निकलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वे दोनों सुरक्षित हैं और उम्मीद है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद बाहर निकलेंगे। सांसद कृष्णदास और भूपिंदर सिंह सोलंकी को कमांडो ने ताज होटल से सुरक्षित बाहर निकाला था। ये दोनों सांसद फिलहाल बैंक ऑफ बड़ौदा रेस्ट हाउस में हैं। दरअसल, मुंबई में गुरुवार और शुक्रवार को कानूनी मामलों की संसदीय समिति की बैठक होने वाली थी और इसी सिलसिए में ये सांसद मुंबई पहुंचे थे। कृष्णदास इस समिति के अध्यक्ष हैं। गौरतलब है कि बुधवार रात ताज और ओबेरॉय होटेलों समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर हुए आतंकवादी हमलों में कम से कम 101 लोग मारे गए और 250 से अधिक घायल हो गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें