गुरुवार, 27 नवंबर 2008
बुधवार रात कहर बरपाने वाले आतंकवादी एक नाव जरिए ताज होटेल से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित ससून डॉक पहुंचे थे।
मुंबई में बुधवार रात कहर बरपाने वाले आतंकवादी एक नाव जरिए ताज होटेल से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित ससून डॉक पहुंचे थे। 13 साल के एक लड़के ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल से कहा कि मैंने देखा कि कुछ लोग बुधवार रात नाव से पहुंचे थे।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री आर.आर. पाटिल ने गुरुवार को कहा कि आतंकवादी समुद्री रास्ते से यहां पहुंचे थे। जिन जगहों को निशाना बनाया गया वे समुद्र से कुछ ही दूरी पर हैं। कुछ मछुआरे जो उस समय समुद्र तट के पास थे उनका भी कहना है कि नाव पर सवार होकर 10 संदिग्ध लोग मुंबई पहुंचे थे। उनके पास ढेर सारा सामान भी था। एक मछुआरे ने बताया कि वे लोग मछुआरों जैसे नहीं लग रहे थे, इसलिए हमने उनसे पूछा कि वे तट पर क्या उतार रहे हैं? इस पर उनमें से एक ने बहुत ही साफ हिंदी में कहा कि तुम अपना काम करो और हमें अपना काम करने दो। उधर, गेटवे ऑफ इंडिया पर काम करने वाले 2 लड़कों ने दावा किया कि उन्होंने आतंकवादियों को नाव से उतरते देखा। 13 साल के एक लड़के ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल से कहा कि मैंने देखा कि कुछ लोग बुधवार रात नाव से पहुंचे थे। जब मैंने उनसे पूछा कि वे कहां जाएंगे तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। वहीं दूसरे लड़के का कहना है कि वे जल्दी में दिख रहे थे और उनके पास बड़े बैग भी थे। गौरतलब है कि बुधवार रात ताज और ओबेरॉय होटेलों समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर हुए आतंकवादी हमलों में कम से कम 101 लोग मारे गए और 250 से अधिक घायल हो गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें