मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती सौम्या राघवन नई फाईनेंस कमिश्नर ( रेलवेज ) होंगी, उनकी फाइल पिछले सप्ताह ही कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग को बोर्ड द्वारा भेज दी गई है। वर्त्तमान ऍफ़सी सुधा चौबे ३० नवम्बर को रिटायर हो रही है । जबकि जीएम्स की पोस्टिंग्स का अभी तक कोई पता नहीं है। वैसे सर्व सम्मति यही है की पहले नंबर पर सुदेश कुमार को आरएससी, दूसरे दीपक कृष्ण को पूर्व रेलवे, तीसरे विजय नारायण त्रिपाठी को पश्चिम रेलवे और चौथे नंबर पर कुलदीप चतुर्वेदी को मध्य रेलवे में महाप्रबंधक बनाया जाना चाहिए। मगर यदि आर एन वर्मा का 'सीसीआईटी' का फंडा चल गया तो उनको पश्चिम रेलवे और विवेक सहाय को उत्तर रेलवे मिलने में शायद कोई आशंका नहीं रह जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें