बुधवार, 17 अप्रैल 2013

अमिताभ बच्चन की हिंदी


अमिताभ बच्चन की हिंदी भाषा पर खासी पकड़ है और उनकी यह खूबी हम सभी बहुत बार देख चुके हैं। हाल ही में उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें इंग्लिश के कुछ पॉप्युलर शब्दों का हिंदी में मतलब समझाया गया है। यकीनन आप भी यह पोस्ट पढ़ना चाहेंगे। नीचे पढ़िए, क्या कहा उन्होंने: कई बार आपको कई शब्दों के ऐसे अर्थ पढ़ने या सुनने को मिलते हैं, जिन्हें पढ़कर या सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट फैल जाती है। ऐसे ही कुछ अंग्रेजी के शब्दों के मजेदार अर्थ आपके सामने हैं। इन्हें पढ़कर जरूर आपके पेट में हंसते-हंसते बल पड़ जाएंगे।

Cricket : गोलगुट्टम लक्कड़ फट्टम दे दनादन प्रतियोगिता
Table Tennis : अष्टकोणी काष्ठ फलक पे ले टकाटक दे टकाटक
Lawn Tennis : हरित घास पर ले तड़ातड़ दे तड़ातड़
Light Bulb : विद्युत प्रकाशित कांच गोलक
Tie : कंठ लंगोट
Match Box : अग्नि उत्पादन पेटी
Traffic Signal : आवन जावन सूचक पट्टिका
Tea : दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी
Train : सहस्त्र चक्र लौह पथ गामिनी/ अग्नि रथ
Railway Station : अग्नि रथ विराम स्थल
Rail Signal : लौह पथ आवत जावत लाल रक्त पट्टिका
Button : अस्त व्यस्त वस्त्र नियंत्रक
Mosquito : गुंजनहारी मानव रक्त पिपासु जीव
Cigarette : धूम शलाका
All Route Pass : यत्र तत्र सर्वत्र गमन आज्ञा पत्र

कोई टिप्पणी नहीं: