शनिवार, 23 मई 2009
नए मंत्रीमंडल में राजभाषा कहां
प्रधान मंत्री ने अंग्रेजी में शपथ ली, १९ में से ४ को छोडकर सभी मंत्री अंग्रेजी में शपथ ले रहे है । भावी मानव संसाधन विकास मंत्री अंग्रेजी में शपथ ले रहे हैं तो हिन्दी की बात क्यों की जाए । इसे अब छोड देना चाहिये । राजभाषा विभाग को समाप्त कर देना चाहिये । क्योंकि अब इस देश में भारतीय भाषाओं की बात नहीं करनी चाहिये जो इस बात को छेडेगा वही समाप्त हो जाएगा । मुलायम की यही गत हुई है वह हिन्दी की बात करता है तो जनता ने उसे नकार दिया, जनता ही अंग्रेजी चाहती है तो हम बिना वजह हिन्दी को क्यों लाद रहे हैं । भारतीय भाषाओं को क्यों यहां की आम जनता पर लाद रहे है, यह प्रश्न अब विचार करने लायक बन गया है ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें