हिन्दी ई-मेल पर कार्यशाला
भारतीय सोफ्ट्वेअर प्रौद्योगिकी पार्क – मुंबई में आज दिनांक 7 फरवरी 09 को एक हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ई-मेल पर हिन्दी के प्रयोग को सिखाचा गया । इस कार्यशाला का उद्घाटन प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती राजश्री शिन्दे ने किया और इस कार्यशाला में व्याख्यान डॉ। राजेन्द्र गुप्ता ने दिया ।इस कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रमुख रूप से इस कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी थे । इस कार्यशाला की समीक्षा सुश्री भावना मीणा ने की तथा सभी कर्मचारियों ने आश्वासन दिया कि वे इस तकनीक का प्रयोग अवश्य करेंगे । इस कार्यशाला के आयोजन में श्री रवि पाटिल का विशेष योगदान रहा ।
शुक्रवार, 6 फ़रवरी 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
लगे रहो राजेंदर भाई. सरकार और साहब लोग कभी नहीं चाहेग कि हिन्दी की कोई हैसियत बने. पर हम-आप बना के ही रहेंगे.
बहुत बढ़िया।
भारतीय सोफ्ट्वेअर प्रौद्योगिकी पार्क ने एक हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें ई-मेल पर हिन्दी के प्रयोग को सिखाया गया । बहुत बढ़िया. भाई लगे रहो ।
एक टिप्पणी भेजें