सोमवार, 23 फ़रवरी 2009
कोंकण रेलवे में ई-मेल पर हिन्दी कार्यशाला तथा विचार गोष्ठी का आयोजन
कोंकण रेलवे में ई-मेल पर हिन्दी कार्यशाला तथा विचार गोष्ठी का आयोजन आज दिनांक २४ फरवरी २००९ को बेलापुर में हुआ । इस कार्यशाला में डॉ राजेन्द्र गुप्ता ने इस तकनीकी विषय पर प्रस्तुतिकरण किया । कार्यशाला में वरिष्ट राजभाषा अधिकारी श्री विश्वमित्र ने संयोजन किया और इस कार्यशाला में इस निगम के श्री नेविल, वरिष्ठ सिस्टम प्रोग्रामर, श्री जे एस श्रीवास्तव, सहायक विद्युत अभियंता, श्री एस वी शेट्टी, वरिष्ठ लोको निरीक्षक, श्री बृजेश पाण्डेय, वरिष्ट लोको निरीक्षक, श्री महामुलकर, राजभाषा सहायक और टाइपिस्ट श्री दुबे ने भाग लिया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
राजेन्द्र जी,
आपका हिन्दी चिट्ठाकारी में स्वागत है।
इस तरह की हिन्दी कार्यशालाओं में कम्प्यूटर पर हिन्दी के उपयोग के विषय में बताने के लिये बहुत सारी चीजें हैं। अच्छा हो कि इसके लिये एक अच्छा पाठ्यक्रम सुनिश्चित किया जाय और अधिकाधिक कार्यशालाएँ आयोजित की जाँय।
एक टिप्पणी भेजें