जानी मानी कहानीकार और नई कहानी आंदोलन की सशक्त हस्ताक्षर ममता कालिया को उनकी कहानी के लिए पहला लमही सम्मान देने की घोषणा की गई है। उनकी यह कहानी 2009 में लमही पत्रिका में प्रकाशित हुई थी। त्रैमासिक पत्रिका के सलाहकार संपादक विजय राय ने लखनऊ से फोन पर बताया कि प्रेमचंद के गांव लमही में मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर 8 अक्तूबर को ममता कालिया को यह सम्मान दिया जाएगा। पुरस्कार के रूप में उन्हें 15 हजार रुपये की नकद राशि, प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो साल पहले पत्रिका की स्थापना प्रेमचंद के विचारों और उनके लेखन की धारा को आगे बढ़ाने के लिए की गई थी। उस वक्त यह तय किया गया था कि 2009 की सर्वश्रेष्ठ कहानी को इस साल का सम्मान प्रदान किया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें