हिन्दी सहित अन्य भाषाओं में ब्लॉगिंग करने वालों की आर्थिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ओजस सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड ने 'एफिलेट प्रोग्राम' शुरू किया है, जिसका इस्तेमाल कर ब्लॉगर कमाई कर सकते हैं। ओजस सॉफ्टेक के एफिलेट कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को आगरा में केंद्रीय हिन्दी संस्थान के रिजस्ट्रार चंद्रकांत त्रिपाठी ने की। ओजस सॉफ्टेक के डायरेक्टर प्रतीक पांडे ने बताया कि हिन्दी की वेबसाइट्स-ब्लॉग्स को आज भी विज्ञापन नहीं मिल रहे हैं और इसी को ध्यान में रखकर ओजस ने यह कदम उठाया है। 'एस्ट्रो कैंप डॉट कॉम' के इस एफिलेट प्रोग्राम का इस्तेमाल बेहद सरल है। एफिलेट कार्यक्रम को सामान्य अर्थों में विज्ञापन कहा जा सकता है। इसके लिए वेबसाइट के संचालकों या ब्लागरों को सिर्फ एस्ट्रोकैंप की वेबसाइट 'एस्ट्रो कैंप डॉट कॉम/एफिलेट' पर एफिलेट प्रोग्राम का फॉर्म भरकर एक कोड हासिल करना होगा, जिसे वे अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट पर लगा सकते हैं।
शुक्रवार, 21 मई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें