मंगलवार, 20 नवंबर 2012

अजमल आमिर कसाब के शव को यरवदा जेल में दफना दिया गया


 आतंकी अजमल आमिर कसाब के शव को यरवदा जेल में दफना दिया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि कसाब के शव को पाकिस्तान को न सौंपकर जेल के अंदर ही दफन कर दिया गया। इससे पहले कयास लग रहे थे कि कसाब के शरीर को या तो पाकिस्तान के हवाले किया जाएगा, या ओसामा-बिन-लादेन की ही तरह पर समंदर में दफन किया जाएगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने जानकारी दी कि कसाब को यरवदा जेल के अंदर ही दफनाया गया है। इस बात के लिए खास इंतजाम किए गए हैं कि कसाब की कब्र की कोई पहचान न हो। मुंबई हमले के दौरान मार गिराए गए कसाब के साथियों के शवों को भी गुमनाम जगह पर दफन किया गया था। उस वक्त समस्या यह थी कि पाकिस्तान ने शव लिए नहीं और भारत में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने अपील की थी आतंकियों को यहां न दफनाया जाए। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सुबह बताया था कि पाकिस्तान को इस बारे में एक लेटर भी भेजा गया था, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं आया।

कुछ लोग मांग कर रहे थे कि कसाब के शरीर को भारत में दफनाने के बजाए समंदर में दफन कर दिया जाए। आशंका थी कि अगर कसाब को भारत में दफन किया जाता है, तो कट्टरपंथी और राष्ट्र विरोधी लोग उसे हीरो बना सकते हैं। इसी तरह की आशंका के डर से अमेरिका ने 9/11 के गुनहगार ओसामा बिना लादेन को मार गिराने के बाद उसकी डेड बॉडी को समंदर में दफन कर दिया था। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कसाब के शरीर को जेल में दफनाने का फैसला किया, ताकि वहां कोई पहुंच न सके।

रविवार, 18 नवंबर 2012

अगर आपके पास एंड्रॉयड पर चलने वाला स्मार्टफोन है तो बस पांच मिनट में अपने फोन में हिंदी की-बोर्ड इंस्टॉल कर सकते है।

आप अपने मोबाइल में हिंदी पढ़ तो लेते हैं पर लिख नहीं पाते। अगर ऐसा है तो निराश होने की जरूरत नहीं। अगर आपके पास एंड्रॉयड पर चलने वाला स्मार्टफोन है तो बस पांच मिनट में अपने फोन में हिंदी की-बोर्ड इंस्टॉल कर सकते है।

हालांकि मार्केट में GO keyboard, Anysoft keyboard, Multiling keyboard जैसे की-बोर्ड हैं, लेकिन यहां हम Multiling keyboard के बारे में बता रहे हैं। यह फ्री उपलब्ध है। पूरी जानकारी संतोष त्रिवेदी से:

1. सबसे पहले CPLAY STORE (android market) पर जाकर Multiling keyboard सर्च करें और फोटो न. 1 वाला ऐप्लिकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें। इसके बाद इसे खोलने पर मुख्य पेज या मेनू (फोटो नंबर 2) दिखाई देगा। यही आपको पूरी तरह गाइड करता है। इसके लिए अलग से फोन की सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं है।

रविवार, 11 नवंबर 2012

हार्दिक शुभकामनायें


राजभाषा समाचार के पाठकों को दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें