डेविड हेडली पाकिस्तान में पैदा हुआ, अमेरिका में बड़ा हुआ, इसलिए वह हिंदी जानता होगा, इसकी शायद ही कभी किसी ने कल्पना की होगी। पर उसने एनआईए टीम को बताया कि 26/11 से पहले उसने मुंबई की रेकी के दौरान कई बार लोगों से हिंदी में बात की। अब वह सोचता है कि ऐसा करके उसने खुद के एक्सपोज होने का जोखिम उठाया था, उसे यह रिस्क नहीं उठाना चाहिए था। हेडली ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह जाली नोट भी भारत लाता था। एक बार उसे मेजर इकबाल नामक साजिशकर्ता ने काफी संख्या में इंडियन फेक करेंसी और 40 हजार पाकिस्तानी रुपये दिए थे। ऐसा कहा जाता है कि यह मेजर पाकिस्तानी आर्मी से जुड़ा हुआ था। हेडली का दावा है कि इसी मेजर इकबाल के कहने पर वह एक बार पुणे गया था। मेजर इकबाल ने एक बार हेडली से कहा था कि वह अगली बार जब मुंबई से वापस पाकिस्तान आए, तो वह एक ऐसी स्पाई पेन ड्राइव उसके लिए लेकर आए, जिसे कैमरे में फिट किया जा सके। मेजर इकबाल हेडली से जब भी पाकिस्तान से मुंबई में कॉल करता था, तो कभी भी पाकिस्तान का नहीं, बल्कि न्यूयार्क का सिम कार्ड यूज करता था।
सोमवार, 3 जनवरी 2011
नववर्ष आपको मंगलमय हो
नववर्ष आपको मंगलमय हो, जीवन पथ पर ज्योतिर्मय जय हो
सत्य न्याय और प्रेम पताका, सुगंध सुवासित नूतन किसलय हो
रहे कोई न शत्रु जग में, हे प्रभुराम प्रेममय जग हो
विपुल कीर्ती भारत की होवे, उच्च तिरंगा प्रखर अमर हो
कर जोर पुन: विनती करता, नववर्ष आपको मंगलमय हो
सत्य न्याय और प्रेम पताका, सुगंध सुवासित नूतन किसलय हो
रहे कोई न शत्रु जग में, हे प्रभुराम प्रेममय जग हो
विपुल कीर्ती भारत की होवे, उच्च तिरंगा प्रखर अमर हो
कर जोर पुन: विनती करता, नववर्ष आपको मंगलमय हो
सदस्यता लें
संदेश (Atom)