मंगलवार, 8 दिसंबर 2009
छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पर उर्दू में लिखी एम. के. शहाजी की पुस्तक के नए संस्करण का प्रकाशन उर्दू अकादमी द्वारा किया जाएगा।
छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पर उर्दू में लिखी एम. के. शहाजी की पुस्तक के नए संस्करण का प्रकाशन उर्दू अकादमी द्वारा किया जाएगा। ओल्ड कस्टम हाउस में आयोजित उर्दू अकादमी की बैठक में फौजिया खान ने कहा कि पुरानी पड़ चुकी योजनाओं को लागू करने की जगह बदली परिस्थितियों के अनुसार विकास कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए। बैठक में इस बात पर सहमती बनी कि उर्दू अकादमी मौलाना आजाद आर्थिक विकास निगम के साथ समन्वय करके अपना काम करेगा। उर्दू अकादमी कार्याध्यक्ष डॉ. अब्दुल सत्तार एम. आई. दलवी, सदस्य सचिव डॉ. कासिम इमाम और अकादमी के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009
महाराष्ट्र में हिन्दी में शपथ लेने वाले समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी को सम्मानित किया जाएगा
बाबरी मस्जिद विध्वंस की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी कानपुर में अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इस सम्मेलन में महाराष्ट्र में हिन्दी में शपथ लेने वाले समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी को सम्मानित किया जाएगा व इसके साथ ही साथ शहर के मुस्लिम धर्म गुरुओं और उलेमाओं को बुलाकर उनकी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन में एसपी के महासचिव अमर सिंह भी शामिल हो रहे है। समाजवादी पार्टी ने कल्याण सिंह फैक्टर के कारण नाराज हुए मुसलमानों के बीच अपनी पैठ बनाने के प्रयास फिर से तेज कर दिए हैं। इसी के तहत मुस्लिम बहुल जिले कानपुर में शनिवार यानी पांच दिसंबर को शहर में एक अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि कल दोपहर में मचेचैम्बर हाल में अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अबू आसिम आजमी को आमंत्रित किया गया है। महाराष्ट्र विधान सभा में जिस तरह से हिन्दी भाषा में शपथ लेने के लिए आजमी के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। इसलिए पार्टी उन्हें हिन्दी भाषा का गौरव बचाने के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित करेगी व उनका शहर पहुंचने पर जोरदार स्वागत करेगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)